कानपुर। समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में कन्नौज की निवर्तमान सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन के अवसर पर पनकी स्थित स्वराज वृद्धा आश्रम में वृद्ध लोगों के साथ केक काटकर वृद्धाओं को कंबल वितरण किया।
इस अवसर पर महासचिव उजमा इकबाल सोलंकी ने कहा कि हमें अपने मां-बाप की सेवा करनी चाहिए, मां बाप भी जीवन दान देते हैं लेकिन आज तो समय बदल रहा है। जो मां बाप अपने बच्चों को पाल पोस कर बड़ा करते हैं, आज उनके बच्चों ने उनका साथ छोड़ दिया यह बड़े दुर्भाग्य की बात है।
उन्होंने पूर्व सांसद की लंबी उम्र की प्रार्थना की और कहा, अवसर बार-बार आए। गरीब की मदद करने का मौका मिले। इस अवसर पर सपा के युवा मोर्चा कंवलजीत सिंह मानू, हाजी हसन सोलंकी, सिंपल सिंह, एजाज शाह अल्लू, वसीम राज आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह