Breaking News

डिंपल यादव के जन्मदिन पर उजमा सोलंकी ने वृद्धा आश्रम में बांटे कंबल

कानपुर। समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में कन्नौज की निवर्तमान सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन के अवसर पर पनकी स्थित स्वराज वृद्धा आश्रम में वृद्ध लोगों के साथ केक काटकर वृद्धाओं को कंबल वितरण किया।

इस अवसर पर महासचिव उजमा इकबाल सोलंकी ने कहा कि हमें अपने मां-बाप की सेवा करनी चाहिए, मां बाप भी जीवन दान देते हैं लेकिन आज तो समय बदल रहा है। जो मां बाप अपने बच्चों को पाल पोस कर बड़ा करते हैं, आज उनके बच्चों ने उनका साथ छोड़ दिया यह बड़े दुर्भाग्य की बात है।

उन्होंने पूर्व सांसद की लंबी उम्र की प्रार्थना की और कहा, अवसर बार-बार आए। गरीब की मदद करने का मौका मिले। इस अवसर पर सपा के युवा मोर्चा कंवलजीत सिंह मानू, हाजी हसन सोलंकी, सिंपल सिंह, एजाज शाह अल्लू, वसीम राज आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...