Breaking News

पनकी पावर हाउस में धूमधाम से मनाई गई मकर संक्रांति

कानपुर नगर। पनकी पावर के अंतर्गत मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मकर संक्रांति पर्व हिन्दू धर्म के प्रमुख त्यौहारों में एक है। इस दिन गरीबों, असहाय एवं संत महातमाओं को खिचड़ी दान कर खिचड़ी खिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य माना जाता है। मान्यता है कि पौष मास में रुके सभी कार्य इस दिन के बाद शुरू हो जाते हैं।


इन्हीं सब मान्यताओं को लेकर मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में शिव कंस्ट्रक्शन की तरफ से पनकी पावर हाउस में खिचड़ी महाभोज का आयोजन किया गया। जिसमें शिव कंस्ट्रक्शन के संयोजक शिव गंगवाल एवं उनके अनुज अखिल गंगवार की अगुवाई में और समाजसेवी सिंपलेक्सिन्फ्राट्रक्चर्स लिमिटेड के एडमिन इंचार्ज एस के चौधरी जी के द्वारा सभी राहगीरों, गरीबों असहायों एवं संत महात्माओं को अपने हाथों से खिचड़ी रूपी प्रसाद पड़ोस पड़ोस कर खिलाने का कार्य किया गया।

उक्त समाज सेवियों द्वारा किये इस पुनीत कार्य हेतु उपस्थित समस्त जन मानस ने सराहना की है। इस मौके पर पनकी पावर हाउस प्लांट में कार्य कर रहे अनेकों अधिकारी, इंजीनियर्स एवं श्रमिक गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...