Breaking News

नये साल पर राम नगरी में राम नाम की रही गूंज, श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना किया

अयोध्या। नववर्ष के अवसर पर अयोध्या में हर ओर सुबह से ही रामनाम की गूंज रही। सरयू सलिला के तट से लेकर रामलला की चौखट तक जय श्रीराम के नारे की गूंज रही। इस बीच आज रामलला का दरबार सहित हनुमानगढ़ी और अन्य मंदिर बड़े भव्य रूप से सजाए गए।

नये साल पर राम नगरी में राम नाम की रही गूंज, श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना किया

आज रामलला के लिए 56 भोग लगाया गया। कोहरा और सर्द मौसम के बीच विभिन्न मंदिरों में श्रध्दालु पहुंच कर दर्शन-पूजन किये। सरयू सलिला में स्थान भी किये। अपने अपने परिवार के सुख समृद्धि शांति उन्नति खुशहाली के लिए पूजा अर्चना किया।

👉आज अयोध्या से होगी पूजित अक्षत वितरण की शुरुआत, देश के पांच लाख गांवों में घर-घर बांटा जाएगा

नये साल पर राम नगरी में राम नाम की रही गूंज, श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना किया

श्रीरामवल्लभाकुंज में भगवान श्रीराम और सीता के विग्रह को सोने का हार और मुकुट पहनाकर पूरे गर्भगृह को भव्य रूप से सजाया गया है। इससे पहले भगवान को दिव्य रसायन युक्त गुनगुने जल से स्नान कराया गया। चंदन और गुलाब सहित बेला आदि के इत्र सहित सुगंधित धूप से आरती की गई। अनेक प्रकार के पकवान और मिठाइयों का भोग लगाया जा रहा है।

👉आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आमंत्रण के मुद्दे पर भाजपा पर बोला हमला, कहा- पूरे देश का है मंदिर

नये साल पर राम नगरी में राम नाम की रही गूंज, श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना किया

हनुमानगढ़ी मंदिर के गर्भगृह को भी भव्य रूप से फूलों से सजाया गया है। मंदिर में दर्शन के लिए श्रध्दालुओं की भीड़ रही. कनक भवन मंदिर में भगवान को भव्य रूप से सजाया गया। यहां भगवान श्रीराम सीता संग अपने निज महल में रहते हैं। यहां भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जाड़े के मौसम में श्रध्दालुओं का आना जाना लगा रहा।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी ने कहा, संविधान का गला घोंटने का रहा है कांग्रेस का इतिहास- आरक्षण में सेंधमारी नहीं होने देंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संविधान का गला घोंटकर, पिछड़े और अनुसूचित जातियों के ...