Breaking News

संविदा सहकर्मी की मौत पर अधिकारियों ने परिजनों को दी आर्थिक मदद, एरवाकटरा विद्युत उपकेन्द्र पर था तैनात

क्षेत्र के गांव नगला गोसाई निवासी देवेन्द्र कुमार विद्युत विभाग के एरवाकटरा उपकेन्द्र पर संविदा कर्मी के रूप् में तैनात था। जिसकी बीमारी के चलते दो माह पूर्व आगरा के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परिजन बहुत परेशान थे।

औरैया। बिधूना के एरवा कटरा विद्युत उपकेन्द्र में तैनात संविदा कर्मी की दो माह पहले बीमारी के चलते मौत हो गयी थी। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने पर विभागीय अधिकारियों ने परिजनों को 40 हजार रूपए की आर्थिक मदद प्रदान की है।

क्षेत्र के गांव नगला गोसाई निवासी देवेन्द्र कुमार विद्युत विभाग के एरवाकटरा उपकेन्द्र पर संविदा कर्मी के रूप् में तैनात था। जिसकी बीमारी के चलते दो माह पूर्व आगरा के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परिजन बहुत परेशान थे।

परिजनों की परेशानी को देखते हुए शुक्रवार को विद्युत विभाग के बिधूना के उप खण्ड अधिकारी आर.के. वर्मा, अवर अभियंता आर.के. गुप्ता व निविदा/संविदा संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीन शर्मा, जिला महामंत्री यतेन्द्र कमार राठौर, भूपेन्द्र राठौर, अजय गौतम, शरद कुमार आदि ने आपस में धनराशि एकत्रित कर नगाला गोसाई जाकर 40 हजार रूपए की सहायता धनराशि उनकी पत्नी मिथलेश कुमारी सौंपी। इस दौरान अधिकारियों ने मिथलेष से कहा कि उन्हें भविष्य में कभी कोई दिक्कत महसूस हो तो वह उन्हें अवगत करायें। विभाग के लो उनकी हर संभव मदद करेंगे।

About reporter

Check Also

शादीशुदा प्रेमिका के साथ बिस्तर में था प्रेमी, सास ने देख लिया तो मार डाला; गिरफ्तार

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में महिला ने प्रेमी संग मिलकर सास की गला दबाकर ...