नए वर्ष की पहली तारीख यानि 1 जनवरी 2020 से बहुत कुछ बदलने जा रहा है. कई ऐसे परिवर्तन हो रहे हैं जिनका संबंध आपकी जेब से है. हम यहां भारतीय स्टेट बैंक ( भारतीय स्टेट बैंक ) की ओर से नियमों में कुछ परिवर्तन का जिक्र कर रहे हैं. आज से भारतीय स्टेट बैंक इन तीन नियमों में परिवर्तन करने जा रहा है. मसलन, EMV चिप डेबिट कार्ड में अपग्रेडेशन व इसके बाहरी बेंचमार्क आधारित दर (EBR) में कमी, जिससे सस्ता होम कर्ज़ मिलता है, इसके अतिरिक्त OTP- आधारित एटीएम लेनदेन. इन सभी परिवर्तन के बारे में आपको पता होना चाहिए.
धन निकासी के लिए ओटीपी
भारतीय स्टेट बैंक ने वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आधारित एटीएम निकासी सुविधा लॉन्च की है. 1 जनवरी 2020 से एसबीआई के ग्राहक एटीएम में रात 8 से प्रातः काल 8 बजे के बीच 10000 रुपये तक की निकासी कर सकते हैं. ओटीपी ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा. इससे ग्राहकों को फ्रॉड निकासी से बचने में मदद मिलेगी.
भारतीय स्टेट बैंक ATM Debit Card
1 जनवरी 2020 से भारतीय स्टेट बैंक के पुराने एटीएम-डेबिट कार्ड कार्य करना बंद कर देंगे. ग्राहक न ही कैश निकाल पाएंगे व न ही अन्य ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. ग्राहकों को मैग्नेटिक स्ट्राइप डेबिट कार्ड की स्थान EMV चिप और पिन बेस्ड कार्ड लेना होगा. इसके लिए बैंक कोई चार्ज नहीं लेगा.