Breaking News

साल 2020 के पहले दिन पेट्रोल व डीजल के दाम देखने को मिली राहत, जानिये नया रेट

साल 2020 के पहले दिन पेट्रोल व डीजल के दाम ( petrol Diesel price today ) में राहत देखने को मिली है. यह राहत पेट्रोल व डीजल की मूल्य का स्थिर रहना है. अब आपको 31 दिसंबर वाले दाम ही चुकाने होंगे. इसके उल्टा साल 2019 के पहले दिन पेट्रोल व डीजल के दाम में करीब 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि वहीं पेट्रोल की मूल्य ( petrol price today ) भी बीते तीन दिनों में लगातार बढ़ोतरी के साथ 50 पैसे प्रति लीटर से ज्यादा बढ़ चुका है. ऐसे में देश के चारों महानगरों में पेट्रोल व डीजल के दाम नए स्तर पहुंच गए हैं. जानकारों की मानें तो ( ) को सपोर्ट मिल रहा है. जिसका प्रभाव लोकल स्तर पर पेट्रोल व डीजल की मूल्य में देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में स्थिरता रखी गई है. अब 31 दिसंबर वाले दाम ही देश के चारों महानगरों में लागू होंगे. 31 दिसंबर को पेट्रोल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला था. जिसके बाद देश के चारों महानगरों नयी दिल्ली, मुंबई व चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 75.14, 80.79 व 78.12 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए थे. जबकि कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 9 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था, जिससे यहां पर दाम 77.79 रुपए प्रति लीटर हो गए थे. आपको आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि पेट्रोल के दाम में लगातार तीन दिनों से बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी.

About News Room lko

Check Also

कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई, ऑनलाइन तरीके से नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

बैंकिंग क्षेत्र के नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ...