Breaking News

नवरात्र के पहले दिन माँ भगवती की शोभायात्रा में उमड़ी श्रद्धा, बड़ी संख्या में सम्मलित हुए श्रद्धालु, डीजे की धुन पर थिरके भक्तगण

झांकियां रही आकर्षण का केंद्र, पुलिस बल रहा मौजूद, पूरे कस्बे से सम्मलित रहे श्रद्धालु

बिधूना/रुरुगंज। शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह माँ जगत जननी की शोभयात्रा व कलश यात्रा निकाली गई। इसके उपरांत विधिवत पूजा अर्चना कर कलश स्थापना व देवी मूर्ति की स्थापना की गई। इस कड़ी में बिधूना क्षेत्र के कस्बा रुरुगंज में पूरे गाजे बाजे के साथ उत्साहपूर्ण माता रानी की शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

श्रद्धालु भक्तों ने रुरुगंज उपडाकघर के सामने कार्यक्रम पाण्डाल से यात्रा शुरू की इसके उपरांत प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी शोभायात्रा पूरे कस्बे में सभी मंदिरों से गुजरती हुई पुनः कार्यक्रम पाण्डाल में समाप्त हुई और माँ आदिशक्ति की विधिवत पूजा अर्चना करते हुए पंडाल में मूर्ति की स्थापना की गई।

पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ सुनील राजपूत, उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता बबलू, संयोजक आशीष सविता, गौरव गुप्ता, शंकर पोरवाल, महामंत्री चुनमुन ठाकुर, सोनू राजपूत, शिवम गुप्ता एवं कमेटी के सदस्य अवनीश गुप्ता, बली सेंगर, प्रद्युम्न भदौरिया, लकी गुप्ता, सत्यम गुप्ता, छोटू गुप्ता, रौनक गुप्ता, गणेश गुप्ता, शिवम राठौर, भोले सक्सेना, सचिन राठौर, रामजी, निक्की यादव, डॉक्टर शिवा, प्रवीन एवं श्यामजी।

कार्यक्रम संरक्षक डॉ दयाराम राजपूत, उदय नारायण सविता, अनिल शंखवार, मुकेश गुप्ता, आदि ने बताया कि पूजा समिति की तरफ से नवरात्र में प्रत्येक रात्रि को भजन कीर्तन के साथ माँ शेर वाली की आरती का कार्यक्रम आयोजित होता है श्री नव दुर्गा पूजा महोत्सव समिति रुरुगंज के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई।

इस कलश यात्रा में साउंड व्यवस्था दीपक राजपूत, लाइट व्यवस्था हरिओम तिवारी व पाण्डाल की सारी व्यवस्था युवा कमेटी रुरुगंज की देख रेख में सम्पन हुई। पूरी शोभायात्रा के दौरान चौकी प्रभारी रुरुगंज तन्मय चौधरी अपनी पूरी टीम विवेक चौधरी, अनिवेश शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, संदीप कुमार के साथ मौजूद रहे।

श्री नव दुर्गा पूजा महोत्सव समिति रुरुगंज के अध्यक्ष डॉ सुनील राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम आज माता की प्रतिमा की स्थापना से शुरू होकर नौ दिन चलेगा, नवमी के दिन हवन व भण्डारे की व्यवस्था रहेगी और विजयदशमी के दिन धूमधाम से माँ भगवती की विसर्जन यात्रा निकाल कर मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।

रिपोर्ट- संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

साइकिल सवार को बचाने में डंपर ने कार में मारी टक्कर, सात लोग घायल

हरदोई। पाली थाना क्षेत्र में कटरा बिल्हौर मार्ग पर सरसई गांव के पास स्थित ढाबे ...