Breaking News

इजराइल की पहली यात्रा पर एस जयशंकर बोले-“भारत-इजरायल के सामने आतंकवाद बड़ा चैलेंज”

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय-यहूदी समुदाय तथा भारत संबंधित विषयों के विद्वानों से कहा कि भारत और इजराइल के समाजों को कट्टरपंथ और आतंकवाद जैसी एक समान चुनौतियों समेत भूराजनीतिक परिदृश्य पर उभरते कई घटनाक्रम का सामना करना पड़ रहा है।

विदेश मंत्री के तौर पर इजराइल की अपनी पहली यात्रा पर पहुंचे जयशंकर ने दोनों देशों के बीच सदियों पुराने संबंधों में भारतीय यहूदी विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को 5 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे।

जयशंकर ने कहा कि बीते चार वर्षों में यह इजराइल का उनका तीसरा दौरा है लेकिन हर बार यहां से लौटते वक्त उन्हें अहसास होता है कि यात्रा अधूरी रही है। उन्होंने कहा,”भारत की तरह ही इस जगह को भी समझने और खोजने के लिए पूरा जीवन लग जाएगा।

जयशंकर ने कहा था कि ”आपके पास वास्तव में एक बहुत ही ऊर्जावान अर्थव्यवस्था है- जो संदेश मैं इजराइली सरकार के समकक्षों को दे रहा हूं, वह यह है कि हम आपको कई मायनों में अपने सबसे भरोसेमंद और अभिनव भागीदारों में से एक मानते हैं।”

About News Room lko

Check Also

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका-रूस का टकराव तय, अंतरिक्ष में परमाणु हथियारों की दौड़ बनेगा मुद्दा, चर्चा आज

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने रूस पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह ...