Breaking News

विरांगना उदा देवी की शहादत दिवस पर मंत्री कौशल किशोर ने “उदा देवी के सम्मान में नशा भगाओ हिंदुस्तान से” निकाली पदयात्रा

• शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर वीरांगना ऊदा देवी पासी को मंत्री कौशल किशोर ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग दी श्रद्धांजलि

• नशामुक्त भारत बनाना ही वीरांगना उदा देवी पासी को सच्ची श्रद्धांजलि: कौशल किशोर

लखनऊ। 1857 ई के गदर की नायिका वीरांगना उदा देवीके शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर मोहनलालगंज भाजपा सांसद एवं केंद्रीय आवास और शहरी कार्य राज्यमंत्री व पारख महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर जी की अगुवाई में वीरांगना ऊदा देवी पासी को श्रद्धांजलि देने के लिए हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा से सिकंदरबाग चौराहे पर स्थिति वीरांगना ऊदा देवी पासी की प्रतिमा तक सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। इस कैंडल मार्च में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पारख महासंघ के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।

आपको बता दें कि 1857 ई की क्रांति के दौरान लखनऊ की शासक बेगम हजरत महल की सेना में महिला ब्रिगेड की सेनापति वीरांगना ऊदा देवी पासी ने 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतार दिया था। अंत में वे अंग्रेजों की गोली से शहीद हुईं। इसी क्रम में 16 नवंबर को उनका शहादत दिवस मनाया जाता है। शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर सांसद कौशल किशोर ने कैंडल मार्च निकाला।

कैंडल मार्च का समापन सिकंदरबाग चौराहे पर स्थित वीरांगना ऊदा देवी की प्रतिमा पर मोमबत्तियां लगाकर हुआ। इस अवसर पर मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि पारख महासंघ के माध्यम से पूरे देश में लोहा इकट्ठा कर लखनऊ में वीरांगना ऊदा देवी पासी की 100 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस पार्क में बेगम हजरत महल, झलकारी बाई कोरी, अवंती बाई लोधी, अहिल्याबाई होल्कर, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, आदि की भी प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। प्रतिमाओं के साथ-साथ इन वीरांगनाओं के जीवन पर आधारित वृत्तचित्र भी बनाए जाएंगे जिससे लोगों को इनके जीवन एवं इनके द्वारा किये गये कार्यों की संपूर्ण जानकारी मिल सके।

आगे अपने संबोधन में मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि जिस तरह से हिंदुस्तानियों ने अंग्रेजों को भारत से भगाया था उसी तरह से भारत से नशे को भी भगाना है और युवा पीढ़ी को नशे के आगोश में जाने से बचाना है उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वीरांगना ऊदा देवी पासी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी जब हिंदुस्तान से नशा खत्म हो चुका होगा इसलिए हमें नशे को हिंदुस्तान से समाप्त करना है। आपको बताते चलें कि मंत्री कौशल किशोर ने नशे के विरुद्ध देशव्यापी आंदोलन चला रखा है जिसमें अब तक देश भर से करोड़ों लोगों ने जीवन में नशा न करने का संकल्प लिया है और यह संकल्प निरंतर स्कूलों में संघ कई संगठनों में चलाया जा रहा है जिसमें देशभर से करोड़ों लोग नशे के विरुद्ध आंदोलन में जोड़ रहे हैं और अपना पूर्ण समर्थन दे रहे हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मलिहाबाद की विधायक जयदेवी कौशल, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास किशोर, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी केके रघुवंशी, युवा भाजपा नेता प्रवीण अवस्थी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुबोध रावत, लोधी महासभा के अध्यक्ष गुड्डू लोधी, पारख महासंघ के प्रदेश अध्‍यक्ष तेजीराम रावत, जितेंद्र कुमार, ज्ञानेंद्र शास्त्री, मुनेंद्र कुमार वर्मा, राष्ट्रीय पासी महासंघ के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रज्जन लाल रावत, मलिहाबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा, माल ब्लाक प्रमुख के पति रामकुमार राही, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलावर खान, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, वीरेंद्र ज्वेलर्स, ज्ञानी पुष्पेंद्र सिंह वर्मा, माता प्रसाद पेंटर, मोहम्मद रिजवान, अनीता रावत, संजय रावत, श्यामलाल तूफानी, राजकुमार रावत, मेवालाल पाल, मीडिया सहयोगी दिनेश सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख कुमार रामविलास रावत, श्याम लाल तूफानी, गोपाल, राजेंद्र लहरी, अभिषेक रावत, सतीश रावत, विजय पाल सिंह आदि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...