Breaking News

दीपोत्सव के उपलक्ष्य में केटी पब्लिक स्कूल में चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम गरबा नृत्य

अयोध्या। जनपद में दीप उत्सव के शुभ अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक शाम अयोध्या जी के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया गरबा शहर के नाका बाईपास स्थित केटी पब्लिक स्कूल में 2100 दीप प्रज्वलित करके धूमधाम से मनाया गया।

दीपोत्सव के उपलक्ष्य में केटी पब्लिक स्कूल में चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम गरबा नृत्य

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र श्रीवास्तव राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश ने प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा, संरक्षक प्रीतम सिंह, महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा, कोषाध्यक्ष एकता टंडन ने मुख्य अतिथि नरेंद्र श्रीवास्तव को साफा व पटका पहनाकर तथा बुके देकर उनका सम्मान किया।

👉नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप से पीड़ितों की मदद के लिए 11 एनडीआरएफ वाराणसी ने भेजी राहत सामग्री

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश नरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि भारतीय संस्कृति डांडिया का गरबा अब एक प्रदेश की ही नहीं देश के विभिन्न प्रांतो तक यह संस्कृति पहुंच चुका है। डांडिया व गरबा इतना बड़ा आयोजन मैंने पहली बार देखा है, तथा कार्यक्रम स्थल पर बहुत ही सुंदर रंगोली बनाने वाले महिलाओं को बधाई भी दिया।

दीपोत्सव के उपलक्ष्य में केटी पब्लिक स्कूल में चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम गरबा नृत्य

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम अयोध्या में दीप उत्सव के उपलक्ष में आयोजित किया गया है, जो आने वाले वर्ष में इससे बड़ा कार्यक्रम ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जाएगा। सबसे खुशी की बात यह है कि शहर के गणमन महिला पुरुषों की संख्या उम्मीद से ज्यादा 700 पार कर गई। यह साबित करता है कि दीप उत्सव के अवसर पर हमारे अयोध्यावासी पहले से ही दीप उत्सव के लिए खुशी इजहार कर रहे हैं।

👉एनयूजे यूपी: जनपद इकाई की पहली बैठक में ही संगठन विस्तार पर पदाधिकारियों का फोकस

कार्यक्रम में बेस्ट कपल मुदित मनोचा व उनकी धर्मपत्नी मुग्धा मनोचा बेस्ट ड्रेस, पूनम शर्मा बेस्ट डांस अनन्या अग्रवाल व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हिमांशी गुप्ता को अतिथियों द्वारा साफा वपटका पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर पुष्कृत किया गया। केटी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर डांडिया कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अतिथियों द्वारा उनको भी स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम सिंह को विशेष सहयोग के लिए साफा व पका पहनकर वह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

दीपोत्सव के उपलक्ष्य में केटी पब्लिक स्कूल में चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम गरबा नृत्य

कार्यक्रम का संचालन बबीता पूर्ण, पीके गौर और राजन कुमार अरोड़ा ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रीतम सिंह, नरेश अग्रवाल, डॉक्टर आशुतोष प्रताप सिंह, डॉक्टर गरिमा सिंह, डॉक्टर प्रियंका त्रिपाठी, डॉक्टर स्वदेश मल्होत्रा, ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य, कोषाध्यक्ष एकता टंडन, कार्यक्रम प्रभारी मंजूर खान, भारती सिंह एडवोकेट, सचिन सरीन, राजन कुमार अरोड़ा, विनोद कुमार शर्मा, प्रशांत केसरवानी, नीलम श्रीवास्तव, पूनम शर्मा, आरती शुक्ला, बबीता यादव, सुचिता भल्ला, रेखा विश्वकर्मा, आकांक्षा सिंह संजय सरीन, मीना अवस्थी, अवधेश कुमार शुक्ला, कविंद्र साहनी, उमेश चंद्र, इंजीनियर विक्रम प्रताप सिंह, अजय श्रीवास्तव, अमित कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह 

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...