Breaking News

गांधी जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय सांस्कृतिक संस्थान के बैनर तले लखनऊ में लगेगा नाटकों का मेला

लखनऊ। अखिल भारतीय सांस्कृतिक संस्थान की लखनऊ इकाई के बैनर तले गांधी जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर से 04 अक्टूबर तक गांधी भवन प्रेक्षागृह में तीन नाटक मंचित किए जाएंगे। इस संबंध में लखनऊ के वरिष्ठ रंगकर्मी और मुंबई में अखिल भारतीय सांस्कृतिक संस्थान के अश्विनी शुक्ला ने बताया कि इन तीनों नाटकों की तैयारी के लिए नाट्य एवं फिल्म निर्देशक राजेन्द्र तिवारी अपनी टीम के साथ कई दिनों से लखनऊ में हैं।

उन्होंने बताया कि बालीउड को कई सफल कलाकार देने वाले राजेन्द्र तिवारी के निर्देशन में उक्त नाटक मंचित किए जाएंगे। 02 अक्टूबर को कदरिया 03 अक्टूबर को लाकडाउन 04 अक्टूबर को धत् तेरे की (हस्पताल) नामक नाटकों में कोरियोग्राफर सरोजखान ग्रुप के कई नामचीन कलाकार भी अभिनय कर रहे हैं। ये तीनों नाटक शाम 7 बजे से मंचित किए जाएंगे, प्रवेश निःशुल्क है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...