लखनऊ-राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने गस्त के दौरान एक शराब तस्कर को धर दबोचा । पुलिस विधिक कार्यवाही करते हुये शराब तस्कर को जेल भेज दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआई अभय कुमार सिंह थाना हसनगंज ने बताया कि मय हमराही फोर्स गस्त के दौरान अभियुक्त गोपाल सिंह विष्ट उर्फ गोलू पुत्र स्व0 प्रताप सिंह निवासी 29 हसनगंज थाना हसनगंज को गोकरन नाथ रोड़ से गिर तार किया गया। जिसके कब्जे से पांच लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
Tags one arrested with 5 litre illeagal liqoure
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...