Breaking News

देश में लगातार तीसरे दिन हुई पेट्रोल की कीमत में वृद्धि, डीजल के भाव रहे स्थिर

सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी. आज पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है, हालांकि डीजल के दाम आज लगातार 17वें दिन घरेलू बाजार में स्थिर रहे.

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 80.90 रुपये हो गया है, जबकि डीजल के दाम 73.56 रुपये प्रति लीटर है. गौरतलब है कि सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव करती हैं. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं.

अंतर्राष्ट्रीय ईंधन बाजार में पेट्रोल डीजल की कीमत में बदलाव का असर सीधा घरेलू बाजार पर देखने को मिलता है. इसके अलावा विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों का असर पेट्रोल-डीजल के दामों पर दिखाई देता है.पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

बीते पखवाड़े के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो सरकारी तेल कंपनियों ने एक दिन को छोड़ कर शेष दिन कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की. इससे पहले के सप्ताह को देखें तो उस दौरान भी लगातार 4 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...