Breaking News

दिशा ने किया खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा :’मेरे फोटोशूट्स के कारण लोगों को मैं हॉट लगती हूं’

अभिनेत्री दिशा पाटनी जब भी सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज़ पोस्ट करती हैं, तो ये देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं. दिशा की पिक्स को देखकर बोला जा सकता है कि इस वक़्त वह फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हॉट ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं  ऐसा उनके प्रशंसक भी मानते हैं. हालांकि दिशा का सोचना इससे बेहद अलग है. दिशा ने बोला कि, ‘मैं खुद को हॉट नहीं मानती हूं. मैं अपनी असल जिंदगी में बहुत कुछ टॉम बॉय जैसी हूं. केवल मेरे फोटोशूट्स के कारण लोगों को मैं हॉट लगती हूं. मैं एक सामान्य लड़की हूं जो सादगी में भरोसा रखती है.‘सोशल मीडिया के बारे में दिशा ने बोला कि, ‘सोशल मीडिया मेरी जीवन का एक भाग है. निश्चित तौर पर मैं इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया हैंडल पर एक सक्रिय उपभोक्ता हूं, पर मैं खुद को यह याद दिलाती रहती हूं कि इंटरनेट के बाहर भी एक जीवन है  मैं सोशल मीडिया से बाहर अपने लिए समय निकालती हूं.

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पिछली बार सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में नज़र आईं थीं. दिशा अब अपनी अगली फिल्म ‘मलंग’ में नज़र आएंगी जिसका डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है. फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर  कुणाल खेमू अहम रोल्स में नज़र आएंगे.

About News Room lko

Check Also

‘सूर्या 44’ की शूटिंग पूरी, सूर्या ने निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज और टीम के लिए लिखा भावुक नोट

साउथ सुपरस्टार सूर्या इन दिनों अपनी आगामी फिल्म कंगुवा की रिलीज के लिए तैयार हैं। ...