Breaking News

तहसील मुख्यालय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

चांचौड़ा। तहसील मुख्यालय पर बने वन विभाग रेस्ट हाउस पर गत दिवस माँ शबरी व एकलव्य भील विकास परिषद के नेतृत्व में विकास खण्ड चांचौड़ा की आदिवासी महिला स्व सहायता समूह एवँ अनुसूचित जाति व जनजाति स्व सहायता समूह को रोजगार के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में राजगढ़ लोकसभा के पूर्व सांसद एवँ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प हार अर्पण कर पूजा अर्चना कर किया गया।

मुख्यालय पर माँ शबरी

उसके बाद मुख्यालय पर माँ शबरी व एकलव्य भील विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण सिंह भील ने मुख्यातिथि लक्ष्मण सिंह का फूल मालाओं एवं साफा श्रीफल से स्वागत किया। मुख्यातिथि लक्ष्मण सिंह के साथ कुछ कम्पनियों के डायरेक्टर्स भी मौजूद रहे । लक्ष्मण सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की ग्रामीण अंचल की महिलाओं को रोजगार के आभाव में आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता हे वर्तमान परिवेश में महंगाई के दौर में बच्चों की पढ़ाई और घर खर्च कैसे चले इसके लिये महिलाओं को काम या रोजगार की आवश्यकता होती है।

आज हम आपके स्व सहायता समूहों को विभिन्न कम्पनियों के माध्यम से सीधा सम्बाद करा कर प्रशिक्षण दिलाएंगे। जो स्व सहायता समूह अभी सक्रिय हे अच्छा काम कर रहे रोजगार के प्रति सचेत है उनकी में प्रशन्सा करता हूँ की आज इतनी तेज बारिश के बाद भी प्रशिक्षण लेने कार्यक्रम में हिस्सा लिया है ।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का माध्यम स्व सहायता समूह से प्राप्त रोजगार है । घरेलू कार्य करने के बाद बचा समय मातृशक्ति स्व सहायता समूह से प्राप्त रोजगार में देती हे ।

महिलाओं को रोजगार

मातृशक्ति को मजबूत करने और व्यवसायिक तोर पर महिलाओं को रोजगार किस प्रकार प्राप्त हो इस उद्देश से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । मुख्यातिथि के उद्बोधन उपरांत विभिन्न कम्पनियों के डायरेक्टर्स और टीम ने आजीविका मिशन के तहत घर बेठे रोजगार किस प्रकार मिले इस उद्देश्य से सोयाबीन से दूध बनाना , कचरे से कोयला बनाना , अगरवत्ती बनाना , मोमबत्ती बनाना आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया।

कार्यक्रम में ग्रामीण अंचल के सक्रिय 30 से अधिक स्व सहायता समूह ने भागीदारी की । इस मोकेँ पर केंद्रीय कृषि इंजीनियरिंग संस्थान भोपाल के आर एस राजपूत, महेंद्र सेठी, मनमोहन वर्मा, एस डी ओ वन विभाग सुरेश कुमार अहिरवार, वन विभाग बीनागंज रेंजर सुनील कुमार खरे ,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन गुना दिवाकर शर्मा , भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली की परियोजना अधिकारी  संध्या श्रीवास्तव ,  नीलू दुबे,  राजकुमारी गुर्जर,अरविन्द पारीक , भोजराज लोधी , सीताराम गुर्जर , सर्जन शिल्पकार, डॉ एस के श्रीवास्तव , शैलेन्द्र सिंह चौहान, पंकज दीक्षित एव अन्य स्वयं सेवी संघठन के सदस्य और सहकारी समितियों के अध्यक्ष सचिव एवँ गणमान्य नागरिकजन उपस्थित रहे।

विष्णु शाक्यवार

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...