Breaking News

35 फीसदी अभ्यर्थी ही पास कर पाए टेट, 31,896 ने दिया था पेपर, 11,026 को मिली सफलता

शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवंबर में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। यह परिणाम 35 फीसदी रहा है। नवंबर में हुई इस परीक्षा के दौरान 31,896 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 11,026 ही पास हुए हैं। इस दौरान शास्त्री विषय में सबसे अधिक 66.67 और पंजाबी विषय में सबसे कम 4.92 फीसदी परिणाम रहा है।

दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर पहुंचा 5G नेटवर्क, सेना ने बताया शानदार उपलब्धि

35 फीसदी अभ्यर्थी ही पास कर पाए टेट, 31896 ने दिया था पेपर, 11026 को मिली सफलता

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवंबर 2024 में जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी मेडिकल, नॉन मेडिकल, टीजीटी आर्ट्स, लैंग्वेज टीचर, पंजाबी और उर्दू विषय के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया था। इस दौरान शिक्षा बोर्ड ने 35,031 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए थे, जिनमें से 31,896 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे।

3135 अभ्यर्थी गैरहाजिर थे। बोर्ड की ओर से घोषित किए गए परिणाम के दौरान 3135 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है, जबकि 20870 अभ्यर्थियों का परिणाम फेल रहा है। इसके अलावा शिक्षा बोर्ड ने छह अभ्यर्थियों का परिणाम आरएलई घोषित किया है।

About News Desk (P)

Check Also

मुख्य स्नान पर्वों के साथ ही एक दिन पूर्व व बाद में मुफ्त यात्रा मुहैया करायेगा परिवहन निगम- दयाशंकर सिंह

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि उप्र राज्य सड़क ...