Breaking News

राजकीय आईटीआई में टाटा मोटर्स का कैंपस ड्राइव, 300 अभ्यर्थी चयनित

लखनऊ। राजकीय आईटीआई, अलीगंज में आज (13 जनवरी) टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ और पंतनगर, उत्तराखंड के लिए कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। यह जानकारी प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने दी।

566 अभ्यर्थियों ने लिया भाग, 300 का चयन

इस अवसर पर ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खाँ ने बताया कि इस कैंपस ड्राइव में 566 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के उपरांत 300 अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप और अस्थायी कामगार के पद पर चयनित किया गया।

मानदेय और सुविधाएं

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा भारत सरकार की योजनाओं पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारम्भ

चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा रूपये 13,060/माह मानदेय और रुपये 14,432/माह वेतन के साथ अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

स्वामी शिवानंद सरस्वती: 128 साल की आयु, पिछले 100 वर्षों से कुंभ मेले में नियमित रूप से आ रहे हैं

  Kumbh Mela 2025: महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत होने में बेहद कम समय ही शेष रह ...