Breaking News

बिधूना में यातायात नियमों का खुला उल्लंघन, एक बाइक पर सात नाबालिगों ने सवार हो भरा फर्राटा

सड़क सुरक्षा माह के दौरान भी जागरूकता का नहीं दिख रहा असर

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे स्कूल

बिधूना/औरैया। एक तरफ जनवरी में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। शासन के निर्देश पर माध्यमिक विद्यालयों में गठित सड़क सुरक्षा क्लब के नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित देने के बाद बच्चों का सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं रविवार गणतंत्र दिवस के दिन एक बाइक पर सात नाबालिगों ने सवार हो तहसील के कस्बा रूरूगंज में सड़क पर फर्राटा भर शासन के सभी प्रयासों को पलीता लगा दिया है।

बता दें कि रविवार को जिस समय तहसील क्षेत्र में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था। उसी समय कस्बा रूरूगंज में सहकारी संघ के सामने से एक बाइक निकली। उक्त बाइक पर सवार किसी विद्यालय के सात नाबालिग छात्र जान जोखिम में डाल फर्राटा भरते नजर आये।

उक्त बाइक पर चालक सहित सभी सवार सातो छात्र नाबालिग थे। जिन्हें सड़क पर फर्राटा भरते देख किसी व्यक्ति ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी। जिस पर लोग जिले में यातयात नियमों की जगह-जगह उड़ रही धज्जियां पर जमकर चर्चा कर रहे हैं। वायरल फोटो के साथ कैप्शन में “बाइक को बना दिया बस” लिखा गया है।

बता दें कि अभी 20 जनवरी को ही बिधूना के श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज में यातयात पुलिस द्वारा तहसील के विद्यालयों में गठित सड़क सुरक्षा क्लब के नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया था कि वह सड़क सुरक्षा के लिए छात्रों व युवाओं को किस तरह से जागरूक करें और उन्हें किन किन नियमों से अवगत करायें।

👉 बिधूना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवसः सरकारी, अर्धसरकारी व शैक्षिक संस्थानों में फहराया गया तिरंगा 

एक बाइक पर सवार सात नाबालिगों की फोटो देखकर कई लोग उनके परिजनों को भी दोषी ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि परिजनों की जिम्मेदारी बनती है कि वह भी अपने बच्चों को अनुशासन में रहने की सीख दें। साथ ही सड़क पर चलते समय यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन 

About reporter

Check Also

महाकुंभ के कारण अयोध्या में उमड़ा जनसैलाब, भारी संख्या में दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु

अयोध्या:  महाकुंभ 2025 में आ रहे श्रद्धालुओं के कारण अयोध्या में भी भीड़ बढ़ती जा ...