Breaking News

गोरखपुर से बान्द्रा टर्मिनस तक इकहरी यात्रा के लिये संचालन 27 अगस्त को

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05301 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन 27 अगस्त, 2023 को गोरखपुर से बान्द्रा टर्मिनस तक इकहरी यात्रा के लिये किया जायेगा। इस गाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड से बचाव के नियमों का पालन करना होगा।

गोरखपुर से बान्द्रा टर्मिनस तक इकहरी यात्रा के लिये संचालन 27 अगस्त को

05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी 27 अगस्त, 2023 को इकहरी यात्रा के लिये गोरखपुर से 08:30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 09:10 बजे, बस्ती से 09:39 बजे, गोण्डा से 11:05 बजे, ऐषबाग से 13:35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15;05 बजे, कन्नौज से 16:28 बजे, फर्रूखाबाद से 17:37 बजे, कासगंज से 19:20 बजे, मथुरा जं से 21:35 बजे, अछनेरा से 22:45 बजे, भरतपुर से 23:37 बजे, दूसरे दिन कोटा से 02:20 बजे, रतलाम से 06:10 बजे, वडोदरा से 10:10 बजे, सूरत से 12:20 बजे, वापी से 13:42 बजे तथा बोरीवली से 15:35 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 16:25 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 18 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

प्रदेश संयोजक प्रमोद गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बनी रणनीति, NUJ(I) के जयपुर अधिवेशन में यूपी से शामिल होंगे 101 प्रतिनिधि

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के पोवारखेड़ा-जुझारपुर स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉक कार्य एवं इटारसी जं.-भोपाल के मध्य सड़क उपरिगामी पुल का निर्माण कार्य किये जाने के कारण हैदाराबाद से 25 अगस्त, 2023 को चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर एवं गोरखपुर से 27 अगस्त, 2023 को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदाराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...