Breaking News

लखनऊ स्टेशन पर की गई अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्धऔचक जांच की कार्यवाही

लखनऊ। मंडल के वाणिज्य विभाग की कैटरिंग टीम द्वारा अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध आज 23 अगस्त को एक औचक जांच का आयोजन किया गया। इस जांच के दौरान टीम द्वारा गाड़ी संख्या 09418 (पटना-अहमदाबाद स्पेशल) की लखनऊ स्टेशन पर पहुँचने पर सघन जांच की गयी एवं इस जांच के दौरान 03 वेंडरों को गाड़ी पर अनाधिकृत रूप से खानेपीने के पैकेट को बेचते हुए पकड़ा गया।

लखनऊ स्टेशन पर की गई अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्धऔचक जांच की कार्यवाही

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि पूछताछ करने पर इन वेंडरों के पास से किसी भी प्रकार का कोई वैध प्राधिकार पत्र नहीं पाया गया। अतः इन तीनों अनाधिकृत वेंडरों को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु रेल सुरक्षा बल लखनऊ के सुपुर्द कर दिया गया। रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे अधिकृत खानपान स्टाल व वेंडरों से ही खानपान सामग्री ख़रीदे। किसी भी प्रकार सहायता अथवा शिकायत के लिए रेलवे हेल्पलाइन संख्या 139 पर अथवा रेल मदद ऐप पर संपर्क करें।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: डॉ किरण लता डंगवाल यूनेस्को के अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन OE4BW कार्यक्रम के लिए चयन चयनित

Lucknow। शिक्षाशास्त्र विभाग (Pedagogy Department) लखनऊ विश्वविद्यालय की डॉ किरण लता डंगवाल (Dr Kiran Lata ...