Breaking News

ओटीटी पर दस्तक देने वाली है ‘ओपेनहाइमर’, जियो सिनेमा पर इस दिन दर्शकों का कराएगी मनोरंजन

साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। सिलियन मर्फी, रॉबर्ट डाउनी जूनियर और एमिली ब्लंट की प्रमुख भूमिकाओं वाली यह फिल्म अमेरिकी वैज्ञानिक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म ने हाल ही में ऑस्कर में एक दो नहीं बल्कि सात श्रेणियों के पुरस्कार को अपने नाम किया। यह फिल्म 21 मार्च को हिंदी और अंग्रेजी में जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

‘ओपेनहाइमर’ काई बर्ड और मार्टिन जे शेरविन की 2005 की जीवनी ‘अमेरिकन प्रोमेथियस’ पर आधारित है और यह एक सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की कहानी बताती है, जिन्होंने मैनहट्टन प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में पहले परमाणु हथियार विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिल्म में एमिली ब्लंट, मैट डेमन, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, फ्लोरेंस पुघ, जोश हार्टनेट, केसी एफ्लेक, रामी मालेक और केनेथ ब्रानघ के साथ सिलियन मर्फी मुख्य भूमिका में हैं। ‘ओपेनहाइमर’ 21 मार्च 2024 को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।

About News Desk (P)

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...