चाइनीज कंपनी Oppo ने अपने दो Smart Phone की मूल्य में कटौती की है. इनमें Oppo F11 व Oppo F11 Pro शामिल हैं. इन दोनों ही Smart Phone की मूल्य में 2,000 रुपये तक की कटौती की गई है. हालांकि औनलाइन स्टोर्स अमेजन व फ्लिपकार्ट पर चल रहे सेल के दौरान फोन को सस्ती मूल्य पर लिस्ट किया गया है. लेकिन यह साफ नहीं बोला जा सकता है कि सेल के बाद स्मार्टफोन्स को यही मूल्य पर बेचा जाएगा या नहीं. वहीं, ऑफलाइन स्टोर्स से इसे नयी मूल्य के साथ खरीदा जा सकता है.
Oppo F11 व Oppo F11 Pro नयी कीमत
कीमत कम होने के बाद अब Oppo F11 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,990 रुपये और6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की मूल्य 17,990 रुपये हो गई है. दूसरी तरफ Oppo F11 Pro के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 21,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Oppo F11 स्पेसिफिकेशंस
Oppo F11 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 6.5 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है व हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है.ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर रन करता है. क्षमता के लिए 4020mah की बैटरी दी गयी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए बैक में दो कैमरा है, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल व दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Oppo F11 Pro स्पेसिफिकेशंस
Oppo F11 Pro में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920 × 1080 पिक्सल है. फोन में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का प्रयोग है. फोटोग्राफी के लिए Oppo F11 Pro के रियर में 48 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. वहीं फ्रंट में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल है. क्षमता के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.