Breaking News

राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर रक्तदान व स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन

लखनऊ। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस (24 सितंबर) के अवसर पर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा महिला अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एक रक्तदान तथा स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय तथा एसोसिएशन ऑफ रिसर्च प्रोफेशनल्स की भी सहभागिता रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसोसिएशन ऑफ रिसर्च प्रोफेशनल्स के अध्यक्ष डॉ. राजीव मिश्र ने रक्तदान के महत्व के साथ साथ रक्तदान तथा रक्त के तकनीकी पहलुओं पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार शुक्ला ने रक्तदान को एक पुण्य कार्य तथा रक्त दाताओं को नए समाज का प्रणेता बताया।

कार्यक्रम के संयोजक तथा संचालन कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. नीरज शुक्ल ने आज इस शिविर में अपना अपना 50 वा रक्तदान किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक तथा कार्यक्रम की सहसंयोजक डॉक्टर नलिनी मिश्रा ने किया।

रिपोर्ट-देवेंद्र मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...