लगातार अच्छी फायरिंग करने वाले कैडेटों का चयन आगे चलकर एन.सी.सी. की राष्ट्रीय टीम में हो सकता है।
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Saturday, April 23, 2022
लखनऊ। एन.सी.सी. ग्रुप मुख्यालय, लखनऊ के तत्वाधान में 64 यूपी बटालियन एनसीसी लखनऊ द्वारा इण्टर एन.सी.सी. ग्रुप शूटिंग प्रतियोगिता टीम के चयन हेतु 41 इन्फेट्री ब्रिगेड स्माल आर्म्स फायरिंग रेंज पर तीन दिवसीय .22 रायफल शूटिंग काम्पीटीशन 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आयोजित किया गया।
इस शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ ग्रुप मुख्यालय के अन्तर्गत आने वाले 10 एन.सी.सी. यूनिट के सीनियर एवं जूनियर डिवीजन तथा विंग के कैडेट भाग ले रहें है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कैडेटों में से टीम का चयन किया जायेगा जो इण्टर ग्रुप एन.सी.सी. शूटिंग प्रतियोगिता के लिए फतेहगढ़ (अलीगढ़) में मई, 2022 के महीने में जायेगी।
लगातार अच्छी फायरिंग करने वाले कैडेटों का चयन आगे चलकर एन.सी.सी. की राष्ट्रीय टीम में हो सकता है जो राष्ट्रीय स्तर पर जी.वी. मावलंकर शूटिंग चैम्पीयनशिप में हिस्सा लेगी।
रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी