पूरी दुनिया अभी खतरनाक कोरोनावायरस (COVID-19) के खौफ में है. इस वायरस के मामले फिलहाल थमते नजर नहीं आ रहे. दुनियाभर में अब तक 150000 से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री, कनाडा के पीएम की पत्नी सोफी के बाद अब स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी भी इस वायरस की चपेट में आ गई हैं. जांच में पता चला है कि स्पेन के पीएम की पत्नी बेगोना गोमेज कोरोना पॉजिटिव हैं. वहीं इससे पहले सांचेज की केबिनेट के दो मंत्रियों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्पेन के राष्ट्रपति के भी संक्रमित होने की खबरें थीं लेकिन सरकार ने उन्हें स्वस्थ बताया है. स्पेन में 196 मौतों के बाद दो हफ्ते का आपातकाल भी घोषित कर दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भी टेस्ट किया गया. हालांकि, राहत की बात ये कि टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई. फ्रांस ने देश के सभी रेस्टोरेंट और कैफे बंद कर दिए हैं. फ्रांस की एक उपमंत्री ब्रुने पोयरसन को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है। वो देश की दूसरी मंत्री हैं जो इस वायरस की चपेट में आई हैं.