लखनऊ। Khwaja Muinuddin Chishti Bhasha Vishwavidyalaya, लखनऊ के विधि अध्ययन संकाय (Law Faculty) के तत्वधान में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural Programs) Barrister Bash 2025 का आयोजन 27 व 28 फरवरी 2025 को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जेपी पांडे (Pro JP Pandey) के संरक्षण में किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो मसूद आलम, अधिष्ठाता विधि अध्ययन संकाय के द्वारा की गई।
राज्यपाल ने विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं और शैक्षणिक गतिविधियों का किया निरीक्षण
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक प्रोफेसर सौबान सईद, कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ला, कल्चरल कमेटी की चेयरपर्सन डॉ नलिनी मिश्रा व कार्यक्रम के समन्वयक श्री भानु प्रताप सिंह व विधि अध्ययन के समस्त शिक्षक गढ़ डॉ पीयूष त्रिवेदी, रविकेश मौर्य, डॉ दीक्षा मिश्रा, अंशुल पांडे, निधि सिंह व विभिन्न विभागों के अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।
Entrepreneurship Awareness Workshop में दी गयी Digital Transactions की जानकारी
कार्यक्रम में कुल 17 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में में विधि अध्ययन संकाय के छात्रों ने सर्वाधिक मेडल जीतकर एवं संकाय ट्रॉफी प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगिताओं में गायन में – इकरा नाज, हिंदी काव्य पाठ में अमन कुमार त्रिपाठी, उर्दू शायरी में – सैय्यद फजल अब्बास नकवी, क्विज में- गौतम कुमार, नृत्य कला में अंशिका , नो फायर कुकिंग में- आकांक्षा चौरसिया एवं अनस वहाब अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किए।
इसके अतिरिक्त सामूहिक नृत्य मिमिक्री कोलाज मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, धरोहर पहचान, मेहंदी, स्लोगन राइटिंग, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं शामिल रही। विधि अध्ययन संकाय की इस उपलब्धि पर विधि अध्ययन संकाय के अधिष्ठाता प्रो मसूद आलम ने सभी छात्रों को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने की बात कही।