Breaking News

Balidan Diwas पर शहीद Chandrashekhar Azad को किया नमन

कसया/कुशीनगर,(मुन्ना राय)। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) के बलिदान दिवस पर नगर स्थित गोला बजार (Gola Bazaar) तिराहे पर स्थापित उनकी प्रतिमा (Statue) पर पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी (Rajnikant Mani Tripathi) और भाजपा नेता और समाजसेवी ओमप्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर नमन किया गया।

Entrepreneurship Awareness Workshop में दी गयी Digital Transactions की जानकारी

इस मौके पर पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनकी गाथा सुनकर हर भारतीय को गर्व की अनुभूति होती है।

इसी तरह समाजसेवी ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का नाम बहादुरी, राष्ट्रभक्ति और बलिदान का पर्याय है। बचपन से लेकर अपनी जवानी उन्होंने देश के नाम न्यौछावर कर दी।

कार्यक्रम आयोजक शिक्षक असगर अली ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान बुद्ध विद्या बिहार के प्रधानाचार्य/पत्रकार वीरेंद्र कुमार सिंह, अनिल कुमार मल्ल, सभासद साबिर अली, पेशकार श्री बाबू, अनिल पांडेय, श्रीनारायण श्रीवास्तव अजय सिंह, विजय सिंह, डॉ श्याम, अनिल जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Upper Primary School Belwa Palakdhari में ‘झिझक छोड़ो, खुलकर बोलो’ जागरूकता कार्यक्रम संपन्न, मेंकिशोरियों को दिए गए Sanitary Pads

About reporter

Check Also

कांगो में ‘एम23’ विद्रोही नेताओं की रैली में भीषण विस्फोट, 11 की मौत, 65 घायल

बुकावु (कांगो): पूर्वी कांगो के बुकावु शहर में बृहस्पतिवार को ‘एम23’ विद्रोही समूह के नेताओं की ...