बिधूना/औरैया। बिधूना क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबूजी गजेंद्र सिंह की 10 दिसंबर को पुण्यतिथि पर गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व विधायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय गजेंद्र सिंह की जेष्ठ पुत्रवधू रचना सिंह व छोटी पुत्रवधू मंजू सिंह ने अलग-अलग जानकारी देते हुए बताया कि 10 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में स्वर्गीय बाबू जी की प्रतिमा के समीप हवन आयोजन होगा और बाद में बाबू जी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने बताया है कि कोरोना संक्रमण के चलते उक्त कार्यक्रम को कोरोना से बचाव के नियमों के तहत कराया जा रहा है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर