Breaking News

स्वच्छता पखवाड़े के तहत एनसीसी कैडेटों ने सीखा कोरोना से बचाव का तरीका

बिधूना/औरैया। स्वच्छता पखवाड़े के तहत श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में बुधवार को एनसीसी कैडेटों के आयोजित कार्यक्रम में सहायक एनसीसी अधिकारी विनोद सिंह कुशवाह के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित नियमों का पालन करने के गुर सिखाए गए और हाथ भी धुलवाए गए।

स्वच्छता पखवाड़े के तहत श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सहायक एनसीसी अधिकारी विनोद सिंह कुशवाह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने हाथों को समय-समय पर साबुन या सैनिटाइजर से साफ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को आवश्यक रूप से मास्क पहनना चाहिए साथ ही आपस में 2 गज की सामाजिक दूरी भी बनाए रखना चाहिए।

सहायक एनसीसी अधिकारी विनोद कुशवाह ने कहा कि सफाई बहुत आवश्यक है स्वच्छता से तमाम घातक बीमारियो के पनपने से बचा जा सकता है। इस मौके पर एनसीसी अधिकारियों द्वारा एनसीसी कैडेटों के साबुन से हाथ भी धुलवाए गए। इस मौके पर केयरटेकर गौरव गुप्ता, सूबेदार विजय सिंह, नायब सूबेदार मुस्ताक हसन, सीनियर कैडेट प्रशांत, लवी यादव, अभिषेक सिंह, अभय कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...