नई दिल्ली। समाजसेवी, कवि और पत्रकार लाल बिहारी लाल की शादी 16 फरवरी 1997 में बिहार के सारण की रहने वाली सोनू कुमारी के साथ हुआ था। आज ही के दिन दोनों परिणय सूत्र में बंधे थे। तब से लेकर अब तक जीवन के 25 साल खट्टे मिठे अनुभवों के साथ गुजार दिये। इस बीच सुख दुख का दौर भी चलता रहा।
लाल बिहारी ने इस दिन की शुरुआत अपने माता-पिता के आशीर्वाद लेने बाद माँ ज्वाला का आशीर्वाद लेकर इस विवाह वर्ष गांठ पर शिव शक्ति मंदिर, शक्ति विहार, बदरपुर में भगवान सत्यनरायण का व्रत कथा और हवन का आयोजन करवाया। इस पूजा में सैकड़ों स्थानीय महिला-पुरुषों ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।
शादी के इस सिलवर जुवली के मौके के अवसर पर शाम के समय मित्रों और बच्चों के साथ केक भी काटा गया। इस अवसर पर लोक गायक दिलिप कुशवाहा ‘दिलजले’, पत्रकार मनोज सिंह, काइट पब्लिक स्कूल के गुंजन श्रीवास्तव, उज्ज्वल भारत ए. जी.ओ. राजीव श्रीवास्तव, सेवानिवृत बिहार सरकार के बिजली विभाग के इंजिनियर श्री कुमार, प्रो. दीलीप कुमार गुप्ता, समाज सेवी प्रवीण कुमार और बाल गायिका मन्नत और महक, रवि शंकर, क़ृपा शंकर आदी मैजूद थे।