Breaking News

करुणा फाउंडेशन द्वारा “करवाचौथ एवं आइकॉनिक पर्सनालिटी ऑफ ईयर” का आयोजन

लखनऊ। भारतीय पर्व और त्योहार भारतीय सभ्यता और संस्कृति के प्रतीक हैं। इसलिए भारत को त्योहारों का देश भी कहा जाता है। ऐसा ही एक पर्व है करवाचौथ, जो पति-पत्नी के प्रेम और आपसी विश्वास का प्रतीक है। दया करुणा फाउंडेशन द्वारा करवाचौथ 2022 एवं आइकॉनिक पर्सनालिटी ऑफ ईयर का कार्यक्रम इंदिरानगर के फूड ओएसिस रेस्त्रां में किया गया। जिसमे महिलाओं ने 16 श्रृंगार करके इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

जज नीलोफर नवाज एवं प्रतिभा मिश्रा ने बेस्ट प्रतिभागियों का चयन किया, जिसके बाद सभी को मोमेंटो एवं ज्वैलरी गिफ्ट की गई। इस प्रतियोगिता में 3 बेस्ट प्रतिभागियों को क्रमशः रनरअप एवं विनर का टाइटल दिया गया।

सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो और गिफ्ट दिए गए। इस मौके समाज के लिए अच्छा कार्य करने वाली कुछ संस्थाओं को सम्मानित भी किया गया। संस्था की अध्यक्षा दीप्ति जेटली ने बताया की वो हर वर्ष ।तीज एवम करवाचौथ पर इसी तरह से कार्यक्रम आयोजित करती आई है। इस कार्यक्रम में सुमन कुसुमाकर एक पहल वेलफेयर फाउंडेशन, मनीष पंडित आदि का सहयोग रहा।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...