लखनऊ। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना से 860000 पौधों का रोपण महाअभियान के क्रम में मुख्यमंत्री के आवाहन पर आनंद स्वरूप शुक्ला राज्य मंत्री, ग्राम विकास, उत्तर प्रदेश द्वारा आज ग्राम पंचायत मीसा में 1900 पौधे मलौली में 1800 विकासखंड गोसाईगंज में औषधि एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को पौधों की महत्ता एवं पर्यावरण संतुलन के संदर्भ में जनसहभागी बनने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सहजन का पौध वितरित किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान योगेश कुमार, अपर आयुक्त, मनरेगा, ग्राम विकास, मनीष बंसल, मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित रहे।