Breaking News

गवाहों की सुरक्षा पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट

उच्चतम न्यायालय ने गवाह सुरक्षा योजना को लागू करने में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अब तक विफल रहने पर सख्त रवैया आपनाते हुए उन्हें आसाराम के खिलाफ बलात्कार के मामलों में गवाहों को सुरक्षा देने को कहा। न्यायमूर्ति एके सीकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की सदस्यता वाली एक पीठ ने शुक्रवार को कहा, ‘‘आप गवाह सुरक्षा योजना क्यों नहीं लागू कर रहे हैं। आपराधिक मामलों में गवाहों को सुरक्षा दिए जाने की जरूरत है।’’
पीठ ने आसाराम की कथित संलिप्तता वाले बलात्कार (नाबालिग लड़कियों से) के मामले में चार अहम गवाहों की याचिका पर अपना जवाब देने के लिए राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा को आखिरी मौका दिया तथा उनसे चार हफ्तों में जवाब दाखिल करने को कहा। बलात्कार के इस मामले की सुनवाई जोधपुर में चल रही है। न्यायालय ने आसाराम के खिलाफ मामले में उत्तर प्रदेश और हरियाणा को वहां रह रहे गवाहों को सुरक्षा मुहैया करने को भी कहा। उप्र में ऐसे तीन गवाह हैं, जबकि हरियाणा में एक गवाह है।

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...