Breaking News

पाक के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ को देशद्रोह मामले में फांसी की सजा

पाकिस्तान की विशेष अदालत ने पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को देशद्रोह मामले में फांसी की सजा सुनाई है। देश से फरार चल रहे मुशर्रफ के खिलाफ यह मामला 2013 से चल रहा है। देशद्रोह के लिए मुशर्रफ पहले ही दोषी ठहराए जा चुके हैं।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सरकार ने पूर्व आर्मी चीफ के खिलाफ 2013 में देशद्रोह का केस दर्ज कराया था। नवंबर 2007 में असंवैधानिक तरीके से आपातकाल लगाने पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। आपातकाल के लागू होने पर सुप्रीम कोर्ट के कई जजों को नजरबंद किया गया था और 100 से ज्यादा जजों को बर्खास्त कर दिया गया था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘पाकिस्तान को एफएटीएफ ग्रे लिस्ट में वापस लाया जाना चाहिए’, असदुद्दीन ओवैसी ने फिर उठाई मांग

सऊदी अरब के रियाद में भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल एक के सदस्यों ने सऊदी अधिकारियों ...