पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ट्वीट के जरिये शाहिद अफरीदी यह ने बात शेयर करते हुए लिखा, कि उनके शरीर में काफी दर्द हो रहा था और पिछले कई दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब था। इसलिए उन्होंने टेस्ट करवाया, जिसमें कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
शाहिद अफरीदी से पहले पूर्व पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज तौफीक उमर भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। फ़िलहाल तौफीक कोरोना से जंग जीत कर पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वहीं पाकिस्तान में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,25,933 पार कर चुका है। अबतक कुल मृतकों की संख्या 2463 हो चुकी है।