Breaking News

सोशल मीड‍िया पर कमेंट करना पड़ा भारी, पत्रकार गिरफ्तार

सोशल मीड‍िया पर अक्‍सर लोग अपने खुल कर ल‍िखते हैं। इसके अलावा हर मामले पर जबरदस्‍त तरीके से पोस्‍ट व कमेंट भी करते हैं, लेक‍िन हाल ही में पाक‍िस्‍तान में एक पत्रकार कमेंट करना भारी पड़ गया है। उसे गिरफ्तार कर 6 दिनों के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है। अब आप सोंच रहे होंगे क‍ि ऐसा क्‍यों हुआ तो जानने के ल‍िए पढ़ें ये पूरी खबर…

2016 के तहत अरेस्‍ट:
जी हां पाक‍िस्‍तान के रहने वाले जफरुल्लाह अकाजई क्वेटा के डेली न्यूजपेपर में एडिटर-इन-चीफ हैं। हाल ही में उन्‍हें कथित तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा संस्थानों के खिलाफ लिखने को लेकर अरेस्ट किया गया है। जफरुल्लाह अकाजई सोशल मीड‍िया पर भी काफी एक्‍ट‍िव रहते हैं और उस पर जबरदस्‍त पोस्‍ट व कमेंट आद‍ि करते हैं। ज‍िसकी वजह से उन्‍हें गिरफ्तार कर ल‍िया गया है। जफरुल्लाह अकाजई की गिरफ्तारी को लेकर फैडरल इन्वेटिगेशन एजेंसी (FIA) के अधिकारियों का कहना है कि जफरुल्लाह को इलेक्ट्रॉनिक अपराध रोकथाम अधिनियम, 2016 के तहत अरेस्‍ट क‍िया गया है।

रिमांड पर भेज दिया:
इसके बाद न्यायायिक दंडाधिकारी की अदालत ने उन्‍हें एफआईए की कस्टडी में 6 दिनों के लिए रिमांड पर भेज दिया है। वहीं जफरुल्लाह अकाजई को हि‍रासत में ल‍िए जाने से पाक‍िस्‍तान में पत्रकारों का एक बड़ा समूह काफी नाराज है। ज‍िसके बाद ब्‍लूचिस्तान यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट और दूसरे संगठनों की एक ज्वाइंट मीटिंग हुई। जि‍समें पत्रकार के पर‍िजनों व संबंधि‍यों को भी बुलाया गया है। पत्रकार के पिता नियामत-उल्ला अकाजई का कहना है कि‍ सुरक्षा एजेंसी के कर्मियों ने जफरुल्लाह अकाजई को अचानक से हि‍रासत में ल‍िया। सुरक्षा कर्मियों ने सुबह तड़के जफरुल्लाह अकाजई को गिरफ्तार क‍िया।

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...