Breaking News

पाकिस्तान के मदरसे में भीषण धमाका, 7 की मौत, अधिकतर हैं बच्चे

पाकिस्तान के पेशावर स्थित एक मदरसे में हुए भीषण विस्फोट में 7 लोग मारे गए हैं जबकि 70 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. ये मदरसा पेशावर की दिर कॉलोनी के पास स्थित बताया जा रहा है. धमाके की वजह क्या है इसकी जांच अभी की जा रही है. घायलों में ज्यादातर बच्चे बताए जा रहे हैं.

सीनियर सुपरिटेनडेंट ऑफ़ पुलिस मंसूर अमन ने बताया कि धमाके की वजह नहीं पता लग पायी है लेकिन शुरूआती जांच में इसके गैस एक्स्प्लोशन होने के सबूत नहीं मिले हैं. घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद आसिम ने बताया कि 70 से ज्यादा घायल लाए गए हैं जिनमें बच्चे अधिक हैं. कुछ बच्चों की हालत काफी गंभीर भी है.

मंसूर के मुताबिक शुरूआती जांच में ये एक IED ब्लास्ट जैसा नज़र आ रहा है जिसे करीब 5 किलो एक्सप्लोसिव के इस्तेमाल से अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे इलाके और मदरसे में आए लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि जब धमाका हुआ तब मदरसे में बच्चों की कुरान की कक्षा चल रही थी. कोई अनजान व्यक्ति मदरसे में एक बैग रख गया था. घायलों में मदरसे के कई टीचर भी शामिल हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

आईसीसी का इस्राइली पीएम नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री गैलेंट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने गुरुवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए हमास नेता मोहम्मद ...