Breaking News

पश्चिम बंगाल में Panchayat elections 14 मई को, ममता को झटका

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में Panchayat elections 14 मई को होंगे।राज्य चुनाव आयोग  ( एसईसी ) ने अटकलों को विराम देते हुए आज घोषणा की कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव 14 मई को होंगे। इस ममता को करारा झटका लगा है।

Panchayat elections को लेकर

पंचायत चुनाव Panchayat elections  को लेकर पश्चिम बंगाल West Bengal में राज्य चुनाव आयोग  के सचिव निलंजन शांडिल्य ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मतगणना 17 मई को की जाएगी जबकि अगर पुनर्मतदान की जरूरत पड़ती है तो वह मतगणना से एक दिन पहले होगा। एसईसी ने यह घोषणा उच्चतम न्यायालय द्वारा राज्य चुनाव आयोग को राज्य में 14 मई को ‘‘ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ’’ पंचायत चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश के बाद की। शांडिल्य ने कहा कि चुनाव 621 जिला परिषदों , 6157 पंचायत समितियों और 31827 ग्राम पंचायतों में होना है। उच्चतम न्यायालय ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगाई है जिसमें पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग को पंचायत चुनाव लड़ने वालों के ईमेल के जरिये नामांकन पत्र स्वीकार करने का आदेश दिया गया।

ये भी पढ़े:-Cabinet Minister के घर पर टमाटर फेंक कर किया धरना-प्रदर्शन

 

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...