Breaking News

पांड्या ने अक्षर को दिया आखिरी ओवर कहा- ‘मैं टीम को मुश्किल हालात में डालना चाहता हूं,

भारतीय टीम ने श्रीलंका को पहले टी20 मैच में रोमांचक अंदाज में 2 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया की तरफ से दीपक हुड्डा, शिवम मावी और अक्षर पटेल ने कमाल का खेल दिखाया. इन खिलाड़ियों की वजह से ही भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रही. मैच जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.

श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में कैच लेते समय कप्तान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे, इसी वजह से वह कुछ देर के लिए मैदान के बाहर चले गए थे. मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘हां अब, निश्चित रूप से कप्तान कहलाने की आदत डाल रहा हूं. यह सिर्फ क्रैम्प है. अब मुझमें लोगों को डराने की प्रवृत्ति है. लेकिन अगर मैं मुस्कुरा रहा हूं तो सब कुछ ठीक है. मैं ठीक से सो नहीं पाया. पानी नहीं पीया. इसलिए ग्लूट्स कठोर हो गए थे.’

श्रीलंका टीम को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 13 रनों की जरूरत थी. तब हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर अक्षर पटेल को दिया. इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं टीम को मुश्किल हालात में डालना चाहता हूं. इससे हमें बड़े मैचों में मदद मिलेगी. बाइलेटरल सीरीज में हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं. युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.’

हार्दिक पांड्या ने शिवम मावी की तारीफ करते हुए कहा, ‘शिवम मावी को मैंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा है. मुझे पता है कि उसकी ताकत क्या है. मैंने उसे कहा अपने आप को बैक करो और हिट होने की चिंता मत करो. मैंने अपनी स्विंग गेंदबाजी पर काम किया है. मैं नेट्स में गेंदबाजी कर रहा हूं और मुझे नई गेंद से बॉलिंग करना पसंद है.’

About News Room lko

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...