आज प्रातः काल से ही देशभर में बंद का प्रभाव दिखने लगा है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कई जिलों से ट्रेने रोकने, सड़कों पर टायर फूंकने से लेकर लोगों से जबरदस्ती दुकाने बंद कराए जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कुछ इलाकों से वाहनों में तोड़फोड़ की फोटोज़ भी सामने आई है। इस बीच सिलीगुड़ी से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
दरअसल इस तस्वीर में सिलीगुड़ी में स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NBSTC) का एक ड्राइवर हेलमेट पहनकर बस चलाते दिखाई दे रहा है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी पहले ही साफ कर चुकी हैं कि वह इस बंद का समर्थन नहीं करेंगी। प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के कामकाज सुचारू रुप से जारी हैं। ऐसे में किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए ड्राइवर ने हेलमेट पहनकर बस चलाना ठीक समझा।
आसान शब्दों में पढ़ें हिंदुस्तान बंद क्यों?
– बैंक यूनियंस बैंक मर्जर का लगातार विरोध कर रहे हैं
– केन्द्र की आर्थिक व जन विरोधी नीतियों का विरोध
– ट्रेड यूनियन प्रस्तावित लेबर लॉ का विरोध कर रही हैं
– स्टूडेंट यूनियंस शिक्षण संस्थानों में फीस बढ़ाने के खिलाफ
– विद्यार्थी संगठन एजुकेशन के व्यवसायीकरण के विरोध में हैं
– पब्लिक सेक्टर के निजीकरण का विरोध हो रहा है
– नागरिकता कानून, NRC व NPR का विरोध
भारत बंद से किस पर असर?
– बैंकिंग, परिवहन व अन्य प्रमुख सेवाएं बाधित होंगी
– देश भर में कई बैंकों का कामकाज प्रभावित होगा
– बैंक से कैश निकासी व डिपॉजिट संभव नहीं होगा
– 8-9 जनवरी को ATM में कैश की किल्लत हो सकती है
– बैंक में जमा, निकासी व चेक क्लियरिंग नहीं होगी