पणजी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई। इनके बीच क्या बातचीत हुई है उसे मीडिया के सामने जाहिर नहीं किया गया है।
राफेल डील के वक्त मनोहर पर्रिकर रक्षा मंत्री
गोवा में मंगलवार से ही बजट सत्र शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री पर्रिकर इसी में शामिल होने के लिए पहुंचे थ। विधानसभा भवन के एक कमरे में ही पर्रिकर और राहुल की मुलाकात हुई। राफेल डील को लेकर कांग्रेस जहां केंद्र सरकार पर लगातार आक्रामक रही है। ऐसे में राहुल और पर्रिकर की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। ज्ञात हो,राफेल डील के वक्त मनोहर पर्रिकर रक्षा मंत्री थे। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि राफेल मामले को लेकर गोवा के एक मंत्री की कथित बातचीत वाला ऑडियो टेप सामने आने के 30 दिनों बाद भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई।
पर्रिकर के पास राफेल पर विस्फोटक
गोवा सरकार के मंत्री विश्वजीत राणे से जुड़ी एक खबर को रीट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि राफेल पर ऑडियो टेप रिलीज होने के 30 दिन बाद भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं गई या जांच का आदेश नहीं दिया गया। मंत्री के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कहा कि इतना तो तय है कि टेप असली है और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पास राफेल पर विस्फोटक गोपनीय जानकारियां हैं जो प्रधानमंत्री के मुकाबले उनको ताकतवर बनाती है।
शयनकक्ष में राफेल मामले की सभी जानकारियां
मालूम हो कांग्रेस ने दो जनवरी को एक ऑडियो जारी किया था जिसमें गोवा सरकार के मंत्री विश्वजीत राणे की आवाज होने का दावा किया गया था। इसमें विश्वजीत राणे कथित तौर पर यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि मुख्यमंत्री (पर्रिकर) ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि मेरे शयनकक्ष में राफेल मामले की सभी जानकारियां हैं। बाद में विश्वजीत राणे ने ऑडियो टेप को फर्जी करार देते हुए कहा था कि इस टेप के साथ छेड़छाड़ की गई है।