Breaking News

रीड लिटरेरी सोसायटी एवं रीड प्रकाशन द्वारा पंकज प्रसून को मिला ‘केपी सक्सेना व्यंग्य सम्मान -2020’

लखनऊ में रह रहे ख्यातिलब्ध मशूहर व्यंग्यकार पंकज प्रसून को देवस्थली अपार्टमेंट, काशीपुर, उत्तराखंड में के.पी. सक्सेना व्यंग्य सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुमायूं नरेश एव पूर्व सांसद के.सी. सिंह बाबा, विशिष्ट अतिथि मेयर ऊषा चौधरी, विधायक हरभजन सिंह चीमा एवम व्यंग्यकार सुभाष चंदर ने प्रसून को 21 हजार की धनराशि के साथ प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान प्रदान किया।

उनकी किताब ‘हंसी का पासवर्ड’ का लोकार्पण भी किया गया इसी किताब की पांडुलिपि पर उन्हें यह सम्मान दिए जाने को घोषणा हुई है। रीड पब्लिकेशन के संपादक डॉ रवि कुमार ने बताया कि इस सम्मान के लिए देश भर के 20 व्यंग्यकारों ने अपनी पांडुलिपियां भेजी थीं। निर्णायक मंडल के सदस्यों में दिल्ली के वरिष्ठ व्यंग्य लेखक सुभाष चंदर, रायपुर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ व्यंग्यकार गिरीश पंकज, एवं अट्हास पत्रिका के संपादक अनूप श्रीवास्तव शामिल थे।

इससे पहले पंकज प्रसून को उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान का ‘ उत्तर प्रदेश भाषा सम्मान-2021 प्राप्त हुआ था। पंकज प्रसून को दो बार उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान से भी पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। उनकी अब तक कुल 8 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। हंसी का पासवर्ड उनका चौथा व्यंग्य संग्रह है।

इंडिया टुडे ने वर्ष 2019 में पंकज प्रसून को देश के चुनिंदा 30 प्रतिभाशाली युवाओं में स्थान दिया था। पंकज प्रसून कि कई कविताओं को मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया है जिनमें से कविता ‘लड़कियां बड़ी लड़ाका होती हैं’ खासी लोकप्रिय हुई थी।

About Samar Saleel

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...