Breaking News

कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया मायावती का 63वां जन्मदिन

रायबरेली। मंगलवार को कानपुर रोड स्थित राजपूत लाॅन में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बहन कु0  मायावती के 63वें जन्मदिन के अवसर पर जिला इकाई द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ मंडल के जोन इंचार्ज रामलखन रावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन जिला अध्यक्ष बालकुमार गौतम द्वारा किया गया।

2019 में प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया

जन्मदिन कार्यक्रम के शुभारंभ में सपा जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मो0 इलियास, अजमेरी खान, डॉ. भारती पाण्डेय ने अपने विचार व्यक्त किए एवं बसपा सुप्रीमो मायावती को उनके 63वें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनायें दी। मुख्य अतिथि रामलखन रावत ने पार्टी प्रमुख बहन मायावती को जन्म की बधाई देते हुए कहा कि आज देश प्रदेश बहन जी के सुशासन को याद कर रहा है। इस मौके पर रामलखन रावत अपने कार्यकर्ताओं से बहन जी को 2019 में प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया।

51 किलो का केक 101 किलो लड्डू

इसके पश्चात जिलाध्यक्ष व मुख्य अतिथि द्वारा हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ढोल-नगाड़ो के साथ 51 किलो का केक काट कर व 101 किलो लड्डू उपस्थित कार्यकर्ताओं में वितरित किया गया। इस अवसर पर सपा नेता आर.पी. यादव, विजय अम्बेडकर, चन्द्रराज पटेल, राम कुमार गौतम, राम बहादुर पासी, फूल चन्द्र मौर्य, विजय गौतम,डॉ. राजकुमार गौतम, हरमेश पासी, मो0 मुशीर, रवि तिवारी, डॉ. बृजेश पाल, राकेश गौतम, रत्नेश चौधरी, राम किशोर पासी, जिया नवी “छम्मी” सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया 32वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती (Laghu Udyog Bharati) के 32वें स्थापना दिवस समारोह (32nd Foundation Day) ...