Breaking News

शारजाह से लखनऊ आ रहे इंडिगो के विमान में हुई यात्री की तबियत खराब, कराची में की गई इमरजेंसी लैंडिंग

शारजाह से लखनऊ आ रहे एक विमान को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया. इंडिगो की तरफ से बताया कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 1412, जो शारजाह से लखनऊ की तरफ आ रही थी, उसे मेडिकल इमरजेंसी की वजह से पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट किया गया था. दुर्भाग्य से यात्री को बचाया नहीं जा सका और हवाई अड्डे की मेडिकल टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि यात्री की तबीयत खराब होने के बाद विमान को कराची की तरफ डायवर्ट कर दिया गया. यहां पहुंचने पर एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने यात्री को मृत घोषित कर दिया. एयरलाइंस ने यात्री के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, एक भारतीय एयर एम्बुलेंस ने ईंधन भरने के लिए इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग की थी.

इससे पहले पिछले साल रियाद से दिल्ली आ रही गो-एयर फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण कराची एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था. हालांकि जिस यात्री की तबीयत खराब होने से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी, उन्हें बचाया नहीं जा सका.

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...