Breaking News

चीनी मांझे से कटा स्कूटी सवार युवक का गला, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल, हालत गंभीर

लखीमपुर खीरी:  लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मौर्या कॉलोनी निवासी युवक चीनी मांझा की चपेट में आ गया। युवक स्कूटी से घर जा रहा था। इसी दौरान डॉन बॉस्को के निकट उसके गले में अचानक मांझा फंस गया। मांझे से युवक का गला कट गया। इससे युवक छटपटाते हुए स्कूटी सहित सड़क पर गिर गया। उसे काफी चोटें आईं हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।

जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे मौर्या कॉलोनी निवासी योगेश रस्तोगी स्कूटी से घर जा रहे थे। डॉन बॉस्को के निकट नहरिया पर रास्ते में अचानक उनके गले में चीनी मांझा फंस गया, जिससे उनका गला कट गया। स्कूटी सहित गिरने से हाथ पैर में कई जगह चोटें भी आईं हैं। काफी खून बह जाने के चलते वह काफी देर तक बेहोश पड़े रहे। वहां से गुजर रहे लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां काफी देर तक चले इलाज के बाद होश आया। योगेश ने परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों के मुताबिक योगेश का उपचार चल रहा है। मांझे से कटने से गले पर गहरा घाव हुआ है।

मकर संक्रांति पर चला था अभियान
चीनी मांझे को लेकर मकर संक्रांति पर्व पर एसडीएम के नेतृत्व में अभियान चलाकर छापेमारी की थी। हालांकि अभियान के दौरान कहीं से कुछ भी बरामद नहीं हुआ था। संदिग्ध मांझे को टीम ने मौके पर ही नष्ट करा दिया था। त्योहार के निपटने के बाद ही अधिकारियों का अभियान भी ठंडे बस्ते में चला गया। बाजार के सूत्रों का कहना है कि कई जगहों पर चोरी छिपे चीनी मांझे की बिक्री की जा रही है।

चीनी मांझे से कई हादसे हो चुके हैं। पलियाकलां क्षेत्र में 24 जनवरी को चीनी मांझे की चपेट में आकर एक चकबंदी लेखपाल घायल हो गए थे। उनकी नाक कट गई थी। पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर में 11 जनवरी को चीनी मांझे से बाइक सवार सिपाही शाहरुख की गर्दन कट गई थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

About News Desk (P)

Check Also

जानकीपुरम में 28 अप्रैल से श्री रामकथा अमृत महोत्सव

लखनऊ। श्री राम कथा आयोजन समिति (Shri Ram Katha Organizing Committee) के तत्वाधान में आगामी ...