Breaking News

यूपी : होली पर यात्री नहीं होंगे परेशान , रोडवेज चलाएगा 200 अतिरिक्त बसें

होली पर यूपी रोडवेज दिल्ली, जयपुर, लखनऊ आदि शहरों के लिए अतिरिक्त बसों के संचालन की घोषणा की है। रेलवे ने होली स्पेशल के साथ कई ट्रेनों में कोच बढ़ाकर व बुकिंग विंडो पर रेलकर्मियों की संख्या बढ़ाकर पूरे इंतजाम कर लिए हैं।

12 मार्च तक ईदगाह डिपो की 89 बसें दिल्ली के सराय काले खां, आनंद विहार के लिए चलेंगी। ताज डिपो की 76 बसें सराय काले खां बस अड्डे से आगरा के लिए 14, वाया नोएडा 6, इटावा के लिए 4, कानपुर के लिए 6 बसें चलेंगी।

आगरा फोर्ट डिपो की सराय काले खां बस अड्डे से 8, आनंद विहार बस अड्डे से वाया आगरा लखनऊ के लिए 6 व कानपुर के लिए 8 बसें चलेंगी। फोर्ट डिपो की ही 6 बसें जयपुर और गोरखपुर-सोनौली के लिए 8 बसें चलेंगी। फाउंड्री नगर डिपो की 50 बसें लखनऊ, मेरठ, देहरादून, बरेली, मैनपुरी,दिल्ली चलेंगी।

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि होली पर यात्रियों का लोड 30-40 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। आगरा परिक्षेत्र से जयपुर, दिल्ली, लखनऊ आदि शहरों से यात्रियों को होली से पहले घर लाने और होली के बाद वापस पहुंचाने के लिए 200 से अधिक अतिरिक्त बसों को चलाने का निर्णय लिया है।

About News Room lko

Check Also

सीएम योगी का रोड शो शुरू, झलक पाने को बेताब दिखे लोग, कड़े सुरक्षा इंतजाम

 मेरठ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज मेरठ शहर में रोड शो आयोजित किया जा रहा ...