Breaking News

टाप पर पटनीटाप

पटनीटाप प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थान है। जम्मू से पटनीटाप की यात्रा साढ़े तीन घंटे की है। उधमपुर जिले में आने वाले इस पर्यटन स्थल में वर्ष भर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। सर्दियों में पर्यटक यहां आकर स्कीइंग का आनंद भी उठाते हैं। यहां एक सप्ताह में स्कीइंग सिखाने का प्रबंध अब जम्मू−कश्मीर पर्यटन विकास निगम की ओर से किया जाता है। इसके अतिरिक्त पटनीटाप में अक्टूबर में पैराग्लाइडिंग का भी आनंद लिया जा सकता है।
पटनीटाप की सैर पर आने वाले पर्यटकों को अपने साथ गरम कपड़ों का इंतजाम करके आना चाहिए फिर चाहे वह गर्मियों में ही क्यों न आएं। आप जैसे ही पेड़ों से ढकी सड़कों पर से पटनीटाप के इलाके में घुसेंगे, बर्फीली हवाएं बदन को छूने लगेंगी, लंबे−लंबे चीड़ और देवदार के पेड़, जिनसे बर्फ के फाहे हवा के झोंकों के साथ नीचे गिरते हुए यों लगेंगे जैसे बर्फ की बरसात हो रही हो। इन सबसे आप मंत्रमुग्ध हुए बिना नहीं रहेंगे। इस रमणीक स्थल पटनीटाप में आने वालों की भीड़ देख कर यह आभास होता है कि आखिर तो कुछ खास इसमें है जो विश्व भर के पर्यटक यहां आकर्षित होते हैं। पटनीटाप में दिन का प्रत्येक पहर अपने आप में रोमांचकारी होता है जिसका आनंद सैलानी अपने−अपने तरीके से उठाते हैं। यहां पर ठहरने के लिए कई निजी होटलों सहित राज्य पर्यटन विभाग और पर्यटन विकास निगम के कई बंगले और हट आदि भी हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...