Breaking News

PDA Women’s Conference : समाजवादी कार्यकत्रियों ने लिया प्रदेश में सपा सरकार बनाने का संकल्प

लखनऊ। समाजवादी पाटी की महिला इकाई समाजवादी महिला सभा द्वारा मंगलवार को मलिहाबाद स्थित सागर लॉन में PDA महिला सम्मेलन (Women’s Conference) का आयोजन किया गया। महिला सम्मेलन में वर्ष 2027 में सपा की सरकार (SP government) बनाने और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प लिया गया। पीडीए महिला सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल बतौर मुख्य अतिथि और सांसद आरके चौधरी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। सम्मलेन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सभा जूही सिंह व संचालन राजबाला रावत ने किया।

Lucknow University: आदिवासी सांस्कृतिक विरासत एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष व्याख्यान


सम्मलेन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि पीडीए महिला सम्मेलन का आयोजन महिलाओं को उनके हक एवं अधिकारों के साथ ही संविधान के बारे में जानकारी देना है। आज भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं को उनका हक पता न होने के कारण वह अपने अधिकारों से वंचित हैं।

उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को अपने अधिकारों का ज्ञान होना आवश्यक है तभी उनका योगदान अपने परिवार के साथ ही देश-प्रदेश की तरक्की में होगा। श्याम लाल पाल ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव एवं दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया है।

सम्मेलन को मुख्य रूप से पूर्व सांसद सुशीला सरोज, पूर्व प्रत्याशी एवं प्रभारी सोनू कनौजिया, प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा, जिलाध्यक्ष जय सिंह ‘जयन्त’, उपाध्यक्ष विजयश्री गौतम, राष्ट्रीय प्रवक्त नाहिद लारी, प्रदेश सचिव राशिद अली, रूप नारायण यादव, वसी अहमद, भरत यादव, ललिता राजपूत लोधी, अर्चना रावत ,इस्तियाक अहमद, ब्लाक प्रमुख चिनहट ऊषा सेन, बीना रावत, पार्षद ममता रावत, विजयश्री गौतम, जिला पंचायत सदस्य पन्नालाल रावत, निहाल अहमद सिद्दीकी, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी, काकोरी प्रधान संघ अध्यक्ष आनंद यादव, शब्बीर अहमद खान, बचान सिंह यादव, मकबूल खान, मायाराम वर्मा,अ धिवक्ता सभा सचिव राम सिंह यादव, रामनाथ रावत, सरनाम सिंह, हरिशंकर यादव, जीशान वली खान, यादव, सहकारी संघ लिमिटेड काकोरी सभापति केशरी राव धारा सिंह यादव, वीना रावत, पार्वती गौतम, रीना रावत, अनीता यादव, विमला पाल, नीलिमा गौतम, ललिता राजपूत एवं संध्या यादव ने संबोधित किया।

सम्मलेन में प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, सांसद आरके चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर उनका स्वागत कार्यक्रम की आयोजक महिलासभा जिलाध्यक्ष प्रेम लता यादव ने किया। साथ ही वहां उपस्थित सभी महिलाओं को भी अंगवस्त्र भेंट किये गये।

Lucknow University: आदिवासी सांस्कृतिक विरासत एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष व्याख्यान

About reporter

Check Also

सभी भाषा के कलाकारों को आर्या डिजिटल ओटीटी देगी मौका- दुर्गेश

आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के को-फाउंडर एवं प्रमोटर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने विभिन्न भाषा ...