Breaking News

जम्मू-कश्मीर संकल्प दिवस से पहले ब्रिटेन की संसद में विशेष चर्चा, कई सांसदों ने लिया हिस्सा

जम्मू और कश्मीर संकल्प दिवस से पहले लंदन में यूके की संसद में जम्मू और कश्मीर स्टडी सेंटर यूके (जेकेएससी-यूके) द्वारा एक विशेष चर्चा आयोजित की गई। इस चर्चा में ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन, वीरेंद्र मिश्रा, थेरेसा विलियर्स और इलियट कॉलबॉर्न ने भी भाग लिया। बता दें कि जम्मू और कश्मीर संकल्प दिवस 22 फरवरी को होता है।

About News Desk (P)

Check Also

PM ओली ने पूर्व राजा पर अशांति फैलाने का आरोप लगाया, कहा- फिर से राजशाही लाना चाहते हैं ज्ञानेन्द्र

Nepal के प्रधानमंत्री केपी ओली (KP Oli) ने पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह (Former King Gyanendra ...