Breaking News

प्रज्ञा अवस्थी को मेडल व प्रसस्ति पत्र मिलने पर लोगों ने जतायी प्रसन्नता

लालगंज/रायबरेली। महिला एवं बालविकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘‘ योजना के अन्तर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में रविवार को महात्मा गांधी सभागार विकास भवन रायबरेली में यूपी बोर्ड परीक्षा के इण्टर व हाई स्कूल के टॉप टेन 10-10 बालिकाओ को मेडल, प्रशस्त पत्र व पाँच हजार रुपये देकर सम्मानित किया।

बरातीलाल गंगा राम सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज लालगंज की छात्रा प्रज्ञा अवस्थी पुत्री मनोज अवस्थी निवासी शांती नगर सहित सभी छात्राओ को जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रेम चंद्र पटेल व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश शर्मा ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय के जनपद सभी विद्यालय की कुछ छात्राओ को भी सम्मानित किया गया।सभी छात्राओं अपने अपने अभिभावकों के साथ कार्यक्रम में सहभाग किया। विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रमेश सिंह, बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या श्रीमती मधू शर्मा, विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य चंद्रप्रकाश पांडेय, अनुरूद्ध त्रिपाठी, अमरेश सिंह, मनोज अवस्थी, आलोक बाजपेयी, आलोक मिश्र, जितेन्द्र गुप्ता, नीरज पांडेय, नीरज साहू, संजय सिंह आदि सभी लोगो ने बिटिया को बधाई दिया।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...